अमरोहा, जून 2 -- ग्राम कुम्हारपुरा के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाली कार को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक मंडी धनौरा ब्लाक कार्यालय में सहायक कृषि अधिकारी पद पर तैनात थे। रविवार को मंडी धनौरा ब्लाक कार्यालय में तैनात सहायक कृषि अधिकारी सुधीर पुत्र महिपाल निवासी गांव सबदलपुर खुर्द (बिजनौर) बाइक द्वारा गजरौला गए थे। वापस लौटते समय ग्राम कुम्हारपुरा के निकट उनकी बाइक में विपरीत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान घटना को अंजाम देने वाला चालक कार छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची भीड़ ने पुलिस की मदद से घायल को उपचार के लिए मंडी धनौरा के सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत ...