अमरोहा, जुलाई 18 -- जलभराव से कस्बे की मुख्य सड़क नरक बनी हुई है। नाला निर्माण पर सवा करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी है। लोग सड़क में बने गहरे गड्ढों के बीच जलभराव से गुजरते हुए आए दिन हादसों के शिकार हो रहे हैं। समस्या समाधान के लिए बाशिंदे लंबे समय से सड़क को ठीक कराने व नाला निर्माण का काम दुरुस्त कराने की मांग कर रहे हैं। कस्बे में जलनिकासी के लिए प्रथमा बैंक से सीएचसी तक बनाया गया नाला बेमकसद साबित हो रहा है। नाले के निर्माण के दौरान मानकों की अनदेखी के चलते कस्बे का गंदा पानी मुख्य सड़क पर जमा हो रहा है। पहले से जर्जर हाल पालिका की सड़क में बने गहरे गड्ढों के बीच जलभराव से गुजरते हुए स्थानीय लोगों, राहगीरों और स्कूली बच्चों तक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाला निर्माण में खामी का मामला सामने आने के बाद भ...