अमरोहा, नवम्बर 6 -- बछरायूं। राजस्थान में साइन बोर्ड लगाने जा रहे स्थानीय निवासी मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला चौधरियान निवासी समीर साइन बोर्ड लगाने का काम करता है। मंगलवार को वह पिकअप गाड़ी से राजस्थान के कोटा में बोर्ड लगाने जा रहा था। बताया जाता है कि कोटा के पास उनकी गाड़ी आगे चल रहे वाहन में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि समीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...