मधुबनी, अक्टूबर 5 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बछराजा नदी की तेज धारा से चतरा गांव के निकट सड़क एवं बांध में तेजी से कटाव जारी है। स्क्रू पाइल पुल के निकट नदी के दोनों तरफ कटाव करना शुरू कर दिया है। धकजरी से अकौर जानेवाली मुख्य सड़क का आधा हिस्सा कटकर नदी में विलीन हो चुका है। चार चक्का वाहनों का परिचालन बाधित हो गया है। पानी का रफ्तार इतनी अधिक है कि बांकी बची सड़क भी कटकर नदी में समाने के लिए तैयार है। किसी भी छन सड़क से यातायात संपर्क भंग हो जाएगा। वहीं नदी के दूसरे किनारे में बांध एक चौंथाई कटकर नदी में विलीन हो चुका है। बचाव के लिए किसी भी तरह की प्रशासनिक पहल शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीण कृष्ण कुमार झा , शिवजी साह रमण झा,राम खेलावन दास ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी पानी बढ़ा था लेकिन उस समय सड़क में कटाव नहीं हुआ था। शनिवार की रात पानी ...