हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में रविवार रात एक अजीब सी अफवाह ने आग लगा दी। कहा जा रहा था कि मंदिर के पास स्कूल के गेट पर किसी ने बछड़े का सिर फेंक दिया। बस इतनी सी बात सोशल मीडिया पर वायरल हुई और देखते-देखते भीड़ सड़कों पर उतर आई। इलाके में दुकानें टूटीं, गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं, पत्थर चले और शहर में तनाव का माहौल बन गया।अफवाह का सच क्या? पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो हकीकत सामने आई। रात में एक कुत्ता जंगल की तरफ से कोई मांस का टुकड़ा-टुकड़ा खींचकर लाया था। प्राथमिक जांच में पता चला कि जंगल में किसी जंगली जानवर ने बच्चे को जन्म दिया था और बाद में शव के हिस्सों को जानवर ही बाहर ले आए। पुलिस ने अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।भड़क गई भीड़ लेकिन अफवाह इतनी तेजी से फैली कि लोग सच सुनने को तैयार ही नही...