रामपुर, मई 25 -- विज्ञप्ति जारी हो गई, 30 मई को पचास पेड़ों की नीलामी के लिए कुटेशन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन वक्त रहते शनिवार को डीएम-एसपी का दौरा हो गया। जगह के मुआयने के बाद उन्होंने साफ कहा कि किसी हाल में बाग नहीं कटेगा। उन्होंने ब्लॉक परिसर में पीछे की तरफ बने बीडीओ आवास के सामने जीर्णक्षीण क्वाटर्स को गिराकर उनके स्थान पर मीटिंग हॉल बनाने के निर्देश दिए हैं। शाहबाद ब्लॉक में 3.32 करोड़ रुपए की लागत से पांच सौ लोगों के बैठने की क्षमता वाला मीटिंग हॉल बनेगा। इसके लिए धनराशि भी जारी हो गई है। ब्लॉक की ओर से बीडीओ ऑफिस के सामने स्थित बाग को चिह्नित किया गया था। इस बाग में पचास विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगे हैं। पिछले दिनों पेड़ों की नीलामी की विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई। तीस मई को कुटेशन मांगी गई थीं। शनिवार को डीएम जोगिंदर सिंह शाहबाद...