नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- अगर आप एक फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। जी हां, क्योंकि कंपनी MY2024 (Model Year 2024) स्टॉक पर 2 लाख रुपये तक की शानदार छूट की घोषणा की है। इसके अलावा नए MY2025 स्टॉक पर भी ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मिलिए मारुति की नई कार से, जो सिर्फ 2 साल में 3 लाख से ज्यादा घरों में पहुंच गईफॉक्सवैगन टाइगुन पर बंपर डिस्काउंट अप्रैल 2025 में फॉक्सवैगन (Volkswagen) अपने बचे हुए MY2024 स्टॉक पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस जैसी आकर्षक ऑफर्स दे रही है। फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.18 लाख रुपये तक जाती है।...