भागलपुर, जून 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता एमआरआई मशीन के शक्तिशाली चुंबक से चिपके एमआरआई टेबल को कंपनी के इंजीनियरों ने न केवल सफलतापूर्वक छुड़ा लिया, बल्कि मशीन को स्टार्ट भी कर दिया। जिससे 12 करोड़ वाली महंगी एमआरआई मशीन चौपट होने से बच गई तो अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली। रविवार को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचा टेस्ला कंपनी के इंजीनियर ने सबसे पहले मैग्नेट से चिपके एमआरआई टेबल को अलग किया। इसके बाद मशीन की प्रोग्रामिंग को रिसेट किया तो मशीन ऑन हो गयी। हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ. महेश कुमार ने बताया कि सबसे पहले इस मशीन को डेमो ट्रायल के जरिए एमआरआई जांच की गयी। फिर जांच कराने को पहुंचे एक मरीज के ब्रेन की एमआरआई जांच की गई। रविवार होने के कारण हॉस्पिटल के ओपीडी बंद थे, लिहाजा जांच के लिए अन्य कोई मरीज नहीं आया। लेकिन सोमवार से इ...