नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मलेशिया में होने वाले आसियान (ASEAN) शिखर सम्मेलन में शामिल न होने की संभावना के बीच कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री इसलिए नहीं जा रहे हैं क्योंकि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से घिरने से बचना चाहते हैं। कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ में सोशल मीडिया पर संदेश देना एक बात है, लेकिन उस व्यक्ति के साथ मंच साझा करना जिसने 53 बार दावा किया कि उसने 'ऑपरेशन सिंदूर' रोका और पांच बार कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद करने का वादा किया है। यह प्रधानमंत्री के लिए बहुत जोखिम भरा है।" जयराम रमेश ने कहा, "कई दिनों से अटकलें थीं कि प्रधानमंत्री मलेशिया जाएंगे या नहीं। अब यह लगभग तय है कि वे नहीं जाएं...