हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 13 -- Bihar Weather News: पटना सहित राज्य में तापमान और नमी (आर्द्रता) के मिश्रण के कारण लोग सोमवार को दिनभर उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। हालांकि रात 11.30 बजे तेज हवा के साथ कुछ देर हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। इसके पहले सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और आर्द्रता की मात्रा 90 प्रतिशत रहने के कारण लोगों को 10 से 12 डिग्री अधिक तापमान का अनुभव हुआ। इस कारण लोगों को बेचैन करने वाली गर्मी का अहसास हो रहा है। पटना में मंगलवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। सोमवार को सूरज की तल्खी में कमी आई। इसी कारण अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट आई। लेकिन आर्द्रता की मात्रा 51 प्रतिशत रहने के करण लोगों को लगभग 50 डिग्री तक का अनुभव हुआ। न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। राजधानी...