सिमडेगा, जुलाई 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सीएम उत्कृष्ट बालक विद्यालय में चल रहे जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हुआ। मौके पर विद्यालय के विकास के लिए मिलने वाली राशि का सही उपयोग करने की जानकारी दी गई। वहीं स्कूल में नामांकित छात्रों के लिए सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ सभी बच्चों को देने का निर्देश दिया गया। वहीं स्कूल में बच्चों को बाल अधिकार, मानव तस्करी, बाल विवाह, यौन शोषण ,पॉक्सो एक्ट, जेंडर आदि पर भी विस्तार से जानकारी देने का निर्देश दिया गया। मौके पर स्कूलों में चल रहे प्रयास कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराई गई। मौके पर संस्था सीनि के इम्तियाज अंसारी, दुलारी सोए, अजहर उद्दीन सहित प्रशिक्षक में जमील अंसारी, अशोक सिन्हा आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...