सिमडेगा, जून 27 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में बस्ता, सुलेख एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भैया बहनों में मानसिक विकास के लिए प्रतिस्पर्धाएं जरुरी है। उन्होंने लेखन कला को बनाए रखने के लिए भैया बहनों को प्रेरित किया। बस्ता प्रतियोगिता में कक्षा अरुण से आयांश ठाकुर, ऋतिक पाईक, राजवीर सिंह, कक्षा उदय से अनिरुद्ध मांझी, आरव नायक और निहारिका कुमारी को पुरस्कृत किया गया। कक्षा प्रभात ए से अंश साय, ज्ञान मेहर, ओमप्रकाश बैगा, कक्षा प्रभात बी से सुमिरा कुमारी, भुमिका कुमारी और विवेक कुमार, कक्षा प्रथम ए से वैभव कुमार सिंह, जितेंद्र रावत, माही कुमारी को सम्मानित किया गया। इसी तरह अन्य कक्षाओं के सफल प्रतिभागियों को भ...