रुद्रप्रयाग, फरवरी 3 -- बच्छणस्यूं में चल रहे चार दिवसीय मेले के अंतिम दिन स्थानीय महिला मंगल दल और स्कूली छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां पेश की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दर्शकों ने देर शाम तक आनंद लिया। साथ ही कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के हाथों कलाकारों को सम्मानित किया गया। सोमवार को चार दिवसीय बच्छणस्यूं मेले का समापन हो गया। इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप मेले का शुभारंभ किया। विधायक ने मेले में लगे स्टालों का का निरीक्षण कर सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने का निर्देश सभी विभागों को दिए। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2017 में उन्होंने बच्छणस्यूं क्षेत्र की स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मेले को शुरू किया था। ...