रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 12 -- पहाड़ के गांवों में आज भी बुनियादी सुविधाएं न मिलने से पलायन जारी है। कई गांव ऐसे हैं जहा महज एक-दो परिवार ही रह रहे हैं जबकि विकट परिस्थितियों में अपना जीवन गुजार रहे हैं। बच्छणस्यूं के कई गांवों में इस तरह के गांवों की स्थिति देखी जा रही है। जनपद के कई गांव ऐसे हैं जहां वर्षों पूर्व गांव आवाद थे किंतु सड़क, बिजली और पानी जैसी जरूरतों के अभाव में यह गांव खाली हो रहे हैं। भले ही यहां गिने चुने परिवार कठिन परिस्थिति में जीवन गुजार रहे हैं। बीते दिन बच्छणस्यूं के कांडई का ल्वेगढ़ गांव भी इसी तरह पलायन की मार झेल रहा है यहां एक 90 वर्षीय बुर्जुग महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार को ले जाने के लिए भी लोग भी मिले। बेटा मानसिक विक्षिप्त होने के कारण गांव से दूर रहता है। आसपास के ग्रामीणों को महिला की मौत की सूचना दूसर...