कोडरमा, दिसम्बर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता जिले में करीब एक सप्ताह में कोल्ड डायरिया और न्यूमोनिया से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ गई है। जिले के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश पंडित के अनुसार, रोजाना इस तरह के बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। पहले जहां सर्दी-खांसी और ठंड से प्रभावित सिर्फ दो से तीन बच्चे मिलते थे, अब प्रतिदिन आठ से नौ बच्चों में गंभीर लक्षण पाए जा रहे हैं। गिरते तापमान और तेजी से बदलते मौसम को इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है। विशेषज्ञों ने नवजात को पर्याप्त कपड़े पहनाने, शरीर को गर्म रखने और समय पर टीकाकरण, विशेषकर 2, 3 और 4 माह पर न्यूमोनिया से बचाव का टीका, तथा छह माह बाद फ्लू का टीका लगवाने की सलाह दी है। छोटे बच्चों को खुली बाइक या अन्य खुले वाहनों में ले जाने से भी परहेज करने की अपील की गई है। बॉक्स के लिए तापमान में उत...