हजारीबाग, सितम्बर 6 -- हजारीबाग। केसुरा मोड़ समीप सरमाउंट पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चो ने बहुत ही मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षक- शिक्षिकाओं के प्रति अपना प्यार और सम्मान प्रदर्शित किया वहीं इन्हें उपहार देकर आशीर्वाद भी लिया। निदेशक ज्ञानेश्वर दयाल ने बताया कि हर वर्ष सभी टीचर्स को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया जाता है,डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस का अवसर गुरु-शिष्य परंपरा को जीवित रखने का एक बेहतरीन माध्यम है इस अवसर प्राचार्या स्वेता प्रसाद समेत सभी शिक्षकाएं,कई अभिभावक और सभी छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...