बोकारो, जुलाई 13 -- शनिवार को माराफारी क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आजाद नगर में पोक्सो अधिनियम व बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी दी गई। माराफारी थाना प्रभारी मुहम्मद आजाद खान व अन्य ने विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम, ट्रैफिक रूल, पोक्सो अधिनियम व बाल विवाह निषेध कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को 1930 व 112 नंबर के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रसाद ने बच्चों को निर्देशित किया गया कि 1930 तथा 11 2 नंबर के बारे में अपने घर में अभिभावक को अवश्य बताएं। किसी भी परिस्थिति में कोई भी समस्या हो आप पुलिस की मदद ले सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक हरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार, मोहम्मद इमदादुल हक, नोमिता कच्छप, मीना कुमारी, अनीता देवी, कुमारी मीनाक्षी, रेखा क...