आजमगढ़, सितम्बर 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। बच्चों के विवाद में बड़े भाई ने छोटे की हत्या कर दी। घटना सिधारी थाना क्षेत्र के गेलवारा गांव में शुक्रवार देर रात की हुई। मामले में पुलिस छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है। गेलवारा गांव निवासी 65 वर्षीय खरभन राम और उसके बड़े भाई हरफन के परिवार के बच्चों में शुक्रवार शाम विवाद हो गया था। इस पर दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। गांव के लोगों ने दोनों पक्षों समझाकर मामला शांत कर दिया। लेकिन रात करीब आठ बजे हरफन के परिवार के लोग लाठी डंडे से लैस होकर खरभन के घर पर हमला कर दिया। पिटाई में खरभन और उनकी पत्नी, बेटा यशंवत कुमार और बहू सुषमा सहित अन्य लोग घायल हो गए। पिटाई से खरफन अचेत हो गया। घायल परिजन उसे लेकर आननफानन में लेकर भदुली बाजार में निजी डॉक्टर के पास पहुंचे। जहां से उसे रेफर कर ...