गंगापार, अप्रैल 30 -- बच्चों के विवाद में उलाहना देने गए तीन लोगों ने युवक को पीट दिया। घायल ग्रामीणों की मदद से पुलिस थाना पहुंचा तहरीर देकर तीन पर मारपीट का केस दर्ज कराया है। बहरिया थाना के रैनी मानस का पूरा निवासी शुभम कुमार ने मंगलवार को बहरिया पुलिस को लिखित शिकायती पत्र में बताया कि 13 अप्रैल को गांव के ही रमेश, उमेश और पप्पू उनके घर आए और बच्चों के विवाद को लेकर उलाहना देने लगे। उस पर वह सफाई देने की कोशिश किए तो तीनों मिलकर गाली देते हुए पीटने लगे। जिसके कारण शुभम के कंधे पर चोट लग गई। बहरिया पुलिस ने शुभम की तहरीर पर बुधवार को तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...