आगरा, नवम्बर 19 -- अलीगढ़ मंडल के अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने बुधवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की बैठक की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का फीसद बढ़ाया जाए। साथ ही पात्र आयुष्मान लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाएं। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. मोहन झा ने जिले में स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में जिला स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सभी प्रमुख कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बैठक के दौरान ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसमें गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए सभी ब्लॉकों में समय पर पंजीकरण कर ...