बदायूं, जुलाई 22 -- बिल्सी, संवाददता। कछला रोड स्थित पूर्व विधायक हाजी बिट्टन के आवास पर रविवार की शाम पीडीए पंचायत आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव रहे। पूर्व विधायक हाजी बिट्टन समेत सपा कार्यकर्ताओं ने सांसद धर्मेंद्र यादव का स्वागत किया। सांसद ने सपा कार्यकर्ताओं से 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार से युवा, किसान, व्यापारी समेत सभी लोग काफी परेशान है। प्रदेश सरकार बच्चों के स्कूलों को बंद कर उनसे शिक्षा का अधिकार छीनने का काम कर रही है। प्रदेश में सपा की जब भी सरकार रही है, तब-तब शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया है। पूर्व विधायक हाजी बिट्टन ने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार सपा होगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे...