भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर सहित राज्य भर के जिलों के स्कूलों में बच्चों द्वारा इको क्लब की गतिविधियां बढ़ाई जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि जिन लोगों को राज्यस्तरीय कार्यशाला में ट्रेनिंग मिली है। वे अपने जिलों में जाकर ट्रेनिंग में बताई गई बातों का निश्चित रूप से अनुपालन करें। उन लोगों के स्कूली बच्चों को भी इको क्लब के बारे में बताएं साथ ही उससे होने वाले फायदे को विशेष रूप से इंगित करते हुए जानकारी दें। उन्हें कहें कि वे भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने आसपास के लोगों में पौधरोपण को लेकर जागरूकता अभियान चलाए। इस माध्यम से हम बिहार के प्रत्येक गांव में लोगों को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा सकते हैं। जिससे हरियाली बढ़ती जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...