पिथौरागढ़, जून 21 -- पिथौरागढ़। सीमांत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में उत्साह से मनाया गया। शनिवार को जिला मुख्यालय से लेकर चीन सीमा तक आमजन से लेकर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, जवानों ने योग कर निरोगी रहने का संदेश दिया। नगर के मुख्य कार्यक्रम देवसिंह मैदान में में हुआ। यहां मुख्य अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने आयुष विभाग को योग दिवस के सफल आयोजन पर बधाई दी। साथ ही आमजन से योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा भी बनाने व अपने आप को स्वस्थ रखने की अपील की। बाद में सभी ने योग के विभिन्न आसन किए। बच्चों और महिलाओं योग का प्रदर्शन भी किया। यहां मेयर कल्पना देवलाल, डीएम विनोद गोस्वामी सहित अन्य क...