नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- नई दिल्ली, का.सं.। जगतपुरी इलाके में अपने बच्चों से मिलने गए शख्स को ससुरालियों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित का उसकी पत्नी के साथ कड़कड़डूमा अदालत में केस चल रहा है, इसलिए वह तीन बच्चों के साथ मायके में रहती है। फिलहाल पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। झील खुरेजी इलाके में रहने वाले शिकायतकर्ता हितेश मखीजा ने बताया कि उसका पत्नी से अदालत में केस चल रहा है। उसके तीन बच्चे हैं। वह मंगलवार को अदालत की कार्रवाई में शामिल होने के बाद वापस लौट रहा था। इसी दौरान वह बच्चों के शिवपुरी स्थित उनके स्कूल के पास उनसे मिलने चला गया। दोपहर करीब दो बजे स्कूल बस आने पर पीड़ित की पत्नी ऋतु मखीजा ने बच्चों से मिलने को मना कर दिया। पीड़ित ने मिलने देने की गुजारिश की तो...