हाजीपुर, मई 16 -- हाजीपुर। सम्वाद सूत्र सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। आज की दुनिया में, जहां सब कुछ जल्दी पाने की होड़ है, वहां यह समझना बेहद जरूरी है कि स्थायी सफलता की नींव मेहनत, अनुशासन और समर्पण से ही रखी जाती है। ये बातें उत्क्रमित मध्य विद्यालय सपहां हाजीपुर में मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित हुए भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 141 पाने वाले प्रिंस राज ने कहीं। प्रिंस राज ने कहा कि कोई भी महान व्यक्ति बिना परिश्रम के ऊंचाइयों तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने छात्रों से कहा कि यह समय उनके जीवन की नींव रखने का है। जो आदतें वे आज विकसित करेंगे। जैसे समय का सही उपयोग करना, कठिन परिश्रम करना और सीखने की लगन रखना, वहीं उन्हें भविष्य में मजबूत बनाएगी। जिस तरह एक मजबूत इमारत की शुरुआत उसकी मजबूत नींव से होती है, उसी तरह जीवन की सफलत...