शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- खुटार। खुटार थाना क्षेत्र में बच्चों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सिल्हुआ निवासी आशुतोष पांडे ने बताया कि उनका बेटा नैतिक पांडे अपने दोस्तों वैदिक और अनिकेत कुमार के साथ खुटार स्कूटी से आया था। गोला बायपास रोड पर स्कूटी की टक्कर लगने पर खुटार के मोहल्ला पूर्वी गढ़ी निवासी शेखर और रायटोल मोहल्ला निवासी करण शर्मा ने तीनों बच्चों के साथ मारपीट की। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...