पीलीभीत, जुलाई 13 -- पूरनपुर, संवाददाता। घर से बच्चों को लेकर जा रही वैन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इसके बाद वैन पास के धान के खेत में जाकर पलट गई। इस पर वैन में सवार बच्चे चीख-पुकार करने लगे। ग्रामीणों ने वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी। जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वैन को कब्जे में ले लिया है। गनीमत रही कि हादसे में सभी बच्चे कुशल रहे। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव पिपरा मुजप्ता और अन्य गांव से शनिवार की सुबह एक वैन बच्चों को लेकर गांव मढ़ा कलां स्थित एक निजी अस्पताल में छोड़ने जा रही थी। वैन में सात बच्चों को बैठाकर जब वह गांव पिपरा मुजप्ता से कुछ बाहर आई तो रास्ते के किनारे लगा विद्युत पोल से टकरा गई। विद्युत पोल से टकराकर वैन खेत में पलट गई। यह देख लोगों में हड़कंप मच...