कन्नौज, अक्टूबर 14 -- कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र में मुंडन संस्कार में शामिल होकर वापस जा रहे बच्चों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क पर पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए, जिनमें आधे दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ठठिया थाना क्षेत्र के पट्टी गांव निवासी राजन के पुत्र सत्यम (3 वर्ष) का मुंडन संस्कार होना था। सोमवार को संस्कार के लिए रिश्तेदारों और गांव के बच्चों सहित सभी लोग बोलेरो से मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर आए थे। यहां से वापस जाते समय पट्टी गांव के समीप बोलेरो बेकाबू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बोलेरो अचानक डिवाइडर से टकराई और पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और सभी बच्चे ...