मुरादाबाद, अगस्त 4 -- मंडल का अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय मुख्यमंत्री का स्वागत करने को तैयार है। यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री बच्चों से बात कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चों के अभिभावकों को भी वहां बुलाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को जनपद आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सीएम बिलारी के पास स्थित अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय का औपचारिक रूप से शुभारंभ करेंगे। श्रम विभाग के अफसर मुख्यमंत्री के आगमन से जुड़ी तैयारियों में जुटे हैं। उपश्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चों से बात कर सकते हैं। उनके अभिभावकों को भी विद्यालय बुलाया गया है। अटल आवासीय विद्यालय में साढ़े पांच सौ बच्चे रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...