संतकबीरनगर, अगस्त 19 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। बदलते दौर में अब हर कोई फोटोग्राफर हो गया है। बच्चे होश संभालते ही फोटोग्राफी का हुनर सीखने लगते हैं। एंड्रॉयड मोबाइल आने के बाद से ही लोगों में फोटोग्राफी का क्रेज अधिक बढ़ गया है। बच्चे कम उम्र में ही मोबाइल पा जाते हैं और फिर वे अलग-अलग एंगिल से फोटोग्राफी शुरू कर देते हैं। शौकिया फोटो खींचते-खींचते उनके अंदर बेहतर फोटोग्राफी का हुनर आ जाता है। इस आधुनिकता के कारण फोटो स्टूडियो का क्रेज कम होता जा रहा है। मोबाइल से खींची गई फोटो पेन ड्राईव में देकर लोग बनवा लेते हैं। हालांकि इन सबके बीच ऑउट डोर फोटोग्राफी, हर इंवेट को एलबम के रूम में सहेजने का क्रेज बढ़ने से इस कारोबार से जुड़े लोगों के काम में वृद्धि हुई है। ज्यादातर लोग काम की फोटो बनवाने के लिए लोग चिप व पेन ड्राइव में स्वयं लाते ...