मुंगेर, दिसम्बर 3 -- जमालपुर, निप्र। प्राथमिक विद्यालय, फरीदपुर, वार्ड- 29 के प्रधानाध्यापक संजय कुमार को बच्चों से मध्याह्न भोजन का अंडा वापस लेने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव ने निलंबित कर दिया है। आरोप है कि, बीते 21 नवंबर को उन्होंने बच्चों को अंडा पकड़ाकर फोटो खिंचवाई और बाद में उनसे अंडा ले लिया। एमडीएम डीपीओ की जांच में स्थानीय बच्चों ने घटना की पुष्टि की। इसे विभाग ने अमानवीय और छवि को नुकसान पहुंचाने वाला कृत्य मानते हुए कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय टेटियाबंबर प्रखंड निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...