चतरा, सितम्बर 11 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंधनीया के बच्चों से स्कूल के प्रधानाध्यापक विकास कुमार पर अवैध पैसा लेने का आरोप एसएमसी के अध्यक्ष और स्कूल में पढ़ रही लड़कियों ने लगाया था। मामला को संज्ञान में लेते हुए चतरा डीसी कृति जांच का आदेश दिया है। आदेश पर बीपीओ जूनिका हेंब्रम ने स्कूल पहुंची। इसके बाद आरोप लगा रही लड़कियों से गहन पूछताछ की। हालांकि बीपीओ ने किसी तरह से बयान देने से इनकार की है। लेकिन कहा है कि जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंप दिया जाएगा। पूछताछ के दौरान बीपीओ ने स्कूल के गेट के अंदर किसी को जाने नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...