उरई, नवम्बर 27 -- जालौन। शादी समारोह में बच्चों की पिटाई करने एवं मना करने पर धमकाने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम कैंथवां निवासी रीना बेवी पत्नी विजय ने पुलिस को बताया कि वह नगर के एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में अपने बच्चों के साथ आई थी। शादी समारोह के दौरान मोहल्ला जोशियाना निवासी आशीष कुमार, रोहित व वंशु बच्चों के साथ विवाद करने लगे। इसी दौरान उन्होंने बच्चों की पिटाई कर दी। बच्चों ने जब यह बात उन्हें बताई तो उसने तीनों को उलाहना दिया। जिस पर वह गाली, गलौज कर धमकाने लगे। आसपास के लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रि...