आगरा, नवम्बर 6 -- दो दिन पूर्व प्राथमिक विद्यालय छतरियपुरा में विद्यार्थियों से बाल्टी लेकर पानी भरवाने के मामले में उप जिलाधिकारी फतेहाबाद ने खंड शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद को जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बताते दें कि मंगलवार को पूर्व प्राथमिक विद्यालय छतरियपुरा में स्कूल की ड्रेस पहने बच्चे हाथों में बल्टियां लिए हुए पानी भरने के लिए जा रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उप जिलाधिकारी ने इस पर संज्ञान लिया। खंड शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद को पूरे प्रकरण की जांच करने के आदेश दिए हैं। प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...