कन्नौज, नवम्बर 12 -- फोटो 3-प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर में एमडीएम का स्वाद चखतीं माता समूह की महिलाएं। -परिषदीय विद्यालय में एमडीएम चेक करने को गठित किए गए हैं माता समूह छिबरामऊ, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम की गुणवत्ती परखने के लिए माता समूह का गठन किया गया है। इंटरवल में बच्चों को मध्यान्ह भोजन परोसने से पहले माता समूह की चयनित महिलाएं एमडीएम की गुणवत्ता का चखकर परखती हैं। इसके बाद ही उसको बच्चों में वितरित किया जाता है। इंग्लिश मीडिएम प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर की प्रधानाध्यापिका पूजा पांडेय ने बताया कि उनके विद्यालय में गठित माता समूह में पूनम, शीतला, पूजा, सोनी, रजनी को एमडीएम की गुणवत्ता परखने को चयनित किया गया है। यह माताएं प्रतिदिन इंटरवल में विद्यालय पहुंचकर रसोइयों द्वारा मैन्यु के अनुसार तैयार किए गए मध्यान्ह भोजन...