भभुआ, मई 24 -- छात्रों ने पौधों के बड़ा होने तक उसकी देखरेख करने का संकल्प लिया जलवायु परिवर्तन से होनेवाले क्षति से आगाह कर बचने के उपाय बताए भभुआ। शहर के वार्ड 13 स्थित चिल्ड्रेन्स अकादमी केयर जोन में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर चर्चा व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानाध्यापक विनय कुमार सिन्हा, निदेशिका नीलम श्रीवास्तव, पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार व शिक्षकों आदि ने मिलकर छायादार व फलदार पौधे रोपे। बड़ा होने तक देखभाल करने का संकल्प लिया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि जलवायु परिवर्तन पर्यावरण के लिए यह दौर चिंता जनक हो गया है। धरती पर हरियाली को बढ़ावा देने के लिए हम सभी लोगों को पौधारोपण कर उसे बड़ा होने तक देखभाल अवश्य करना चाहिए। ...