चतरा, जुलाई 15 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौल पंचायत अंतर्गत ग्राम टेकठा के टोला हांडू में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा बच्चों से निजी काम करवाने से क्षुब्ध होकर अभिभावकों ने सोमवार को स्कूल में ताला जड़ दिया। इस संबंध में बीइइओ के नाम एक पत्र लिखकर पदस्थापित दोनों शिक्षकों के तबादले की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को नजदीक के जंगल में जबरदस्ती भेज कर बांस का करील और आम लाने का निर्देश शिक्षकों द्वारा दिया जाता है। ग्रामीण उमेश गंझू का कहना है कि बांस का करील खोजने के क्रम में बच्चे जंगल में जहरीला सांप देखकर भयभीत हो गये। यही नहीं बच्चों को आम लाने को भी कहा जाता है। इससे क्षुब्ध होकर अभिभावक और ग्रामीणों ने यह कदम उठाया। शिक्षकों पर आरोप यह भी है पठन पाठन भी ठीक नहीं है केवल हाजिरी ब...