रायपुर, जुलाई 15 -- सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बनाने की जगह एक मास्टर जी ने बच्चों को धान की छटनी का काम सौंप दिया। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक ने बच्चों को घर से लाए धान में से खराब दाने अलग करने का टास्क दे डाला। बच्चे मासूमियत से मास्टर जी के कहने पर धान बीनने में जुट गए, लेकिन जैसे ही कैमरे की नजर पड़ी, मास्टर जी के होश उड़ गए। मामला बम्हनीडीह विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला सिलादेही का है। जहां 14 जुलाई को जिला पंचायत की स्थाई समिति शिक्षा के अध्यक्ष गगन जयपुरिया ने स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा चौथी और पांचवीं में सहायक शिक्षक एलबी गोपी कुमार तिवारी मौजूद थे, जो बच्चों के साथ मिलकर धान में से करगा चुन रहे थे।बच्चों ने खोला राज, मास्टर जी ने मांगी माफी निरीक्षण के दौरान बच्चो...