बगहा, नवम्बर 23 -- लौरिया, एक संवाददाता युवाओं का खेल में बेहतर विकास करने के लिए साहू जैन स्टेडियम में रनिंग ट्रैक समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। यह निर्माण कार्य लौरिया विधान सभा क्षेत्र से वीआईपी के उम्मीदवार रह चुके रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पटेल अपने निजी कोष से कराएंगे। यह घोषणा रणकौशल प्रताप सिंह ने लौरिया में रविवार की सुबह युवाओं के बीच की। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व बच्चों से किए गए वादों को पूरा करने के उद्देश्य से वे स्टेडियम पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैक का निर्माण होने से स्थानीय खिलाड़ियों को शारीरिक प्रशिक्षण लेने में सहायता मिलेगी। रणकौशल ने बच्चों तथा बच्चियों को ट्रैक सूट और जूते भी उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी सुविधाएँ देना उनका नैतिक कर्तव्य ...