रुडकी, मई 18 -- जिले में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों को लेकर मानव आयोग ने डीएम और एसएसपी को नोटिस भेजा है। इस मामले में जांच आख्या मांगी है। तेलीवाला निवासी आकाश कुमार सैनी ने एक मई को मानव अधिकार आयोग को एक पत्र और कुछ फोटो भेजे थे। उन्होंने शिकायत की थी कि शहर में सार्वजनिक स्थानों के साथ ही अन्य जगह बच्चे और महिलाएं भीख मांग रही हैं। इसमें सबसे अधिक हरिद्वार जिले में बच्चे भीख मांगते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मानव आयोग से प्रदेश में बाल भिक्षावृत्ति निषेध विधेयक बनाने की मांग की, जिसमें बच्चों से भीख मंगवाने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...