कौशाम्बी, जुलाई 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को कंपोजिट विद्यालय भैला द्वितीय एवं प्राथमिक विद्यालय कादिराबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका और स्कूल की सफाई व्यवस्था देखने के बाद डीएम सीधे कक्षा आठ में पहुंच गए। बच्चों से गणित के सवाल पूछे। अंग्रेजी की किताब भी पढ़वाकर शैक्षिक गुणवत्ता का हाल जाना। कम्पोजिट विद्यालय भैला द्वितीय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। इसमें छह अध्यापक उपस्थित एवं दो अध्यापक अवकाश पर पाए गए। सभी कक्षाएं सुचारू रूप से चलती हुई पाई गईं। कुल 136 बच्चे उपस्थित पाए गए। उन्होंने प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति और बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। इसके बाद वह कक्षा आठ में पहुंचे और बच्चों से अंग्रेजी की पुस्तक पढ़वाकर ए...