बरेली, मई 20 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। इज्जतनगर के रेलवे रोड नंबर एक स्थित डिप्टी कंस्ट्रक्शन कार्यालय के पीछे झाड़ियों के पास सियार व उसके बच्चे देखे गए। कुछ लोगों ने भेड़िया होने की अफवाह फैला दी। वहीं कुछ लोगों ने सियार व उसके बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया। वहीं वार्ड नंबर 34 के पार्षद कामिल हुसैन ने शिकायत रेलवे के अधिकारियों से करते हुए इन्हें पकड़वाकर दूसरी जगह जंगल में छोड़ने को कहा है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लोगों को जागरूक भी किया। पार्षद कामिल हुसैन ने बताया कि रेलवे रोड नंबर एक से भीम नगर, रामनगर, परतापुर, रहपुरा चौधरी के लोग व स्कूली बच्चे भी निकलते हैं। ऐसे में सियार व उसके बच्चों से खतरा हो सकता है। यह परिसर रेलवे का है इसलिए रेलवे के अधिकारियों को जानकारी दी है। पार्षद ने बताया कि सियार व उसके...