बुलंदशहर, जुलाई 27 -- शहर में कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा है। आवारा कुत्तों के साथ पालतू कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। अब शहर में शनिवार को 10 वर्षीय मासूम समेत तीन लोगों पर कुत्ते ने हमला कर दिया। सभी को जिला अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई, लेकिन एंटी रेबीज सीरम खत्म होने के चलते मासूम के ज्यादा घायल होने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इससे नाराज लोगों ने कुत्ते का पीछा कर उसे मार डाला। जानकारी के मुताबिक शहर के साठा निवासी रिहान को दोपहर के समय आवारा कुत्तों के काटकर घायल कर दिया। इस दौरान अन्य दो लोगों को भी कुत्ते ने काट लिया। चीख-पुकार होने पर आसपास के लोगों ने बचाव किया। इसके बाद लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई। बताया जा रहा है कि कुत्ते के काटने से नाराज लोगों ने कुत्ते को...