रामपुर, फरवरी 25 -- पति से परेशान होकर एक महिला दो बेटियों समेत रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या के लिए पहुंच गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने महिला को पकड़ लिया और समझाने के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया। सोमवार को जीआरपी थाना प्रभारी मुकेश कुमार को स्टेशन परिसर स्थित एक वेंडर ने सूचना दी कि मुरादाबाद की ओर वाले रेलवे ट्रैक के प्लेटफार्म नंबर एक के अंतिम छोर पर एक महिला अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ बैठी है। जिसको देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वह बच्चों सहित आत्महत्या करने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक पर बैठी हो। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जीआरपी प्रभारी मौकेपर पहुंचे और महिला को विश्वास में लेकर बच्चों सहित रेलवे ट्रैक से अलग हटाया गया। जिस पर उससे पूछताछ की गई। इस दौरान महिला ने बताया कि उसका पति बहुत परेशान करता है। जिस कारण वह ...