देहरादून, नवम्बर 28 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। हिन्दुस्तान समाचार पत्र की ओर से जरूरतमंद बच्चों के लिए 'फुहार' कार्यक्रम आज यानी शनिवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोसबालक छात्रावास कौलागाढ़ में आयोजित होगा। कार्यक्रम में बच्चों के साथ जमकर मस्ती होगी और मनोरंजक कार्यक्रमों में अनमोन पल सहेजे जाएंगे। फुहार कार्यक्रम में बच्चों को खाना, कपड़े और उपहार भी वितरित किए जाएंगे। राजधानी में 'फुहार' कार्यक्रम 'हिन्दुस्तान' अखबार और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा। फुहार कार्यक्रम में बच्चों के लिए डांस का कार्यक्रम भी होगा जिसमें बच्चे जमकर मस्ती करेंगे। कार्यक्रम में बच्चों के लिए कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में बच्चों संग खुशियों का समागम होगा। इस दौरान ...