अमरोहा, नवम्बर 28 -- हसनपुर। एसएलजे पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क हाकमपुर में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों ने मेंढक दौड़ का आनंद लिया। छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों ने लंबी कूद के फाइनल में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानाचार्या शिवानी त्यागी ने पदक प्रदान किए। स्टॉफ ने भी चम्मच दौड़ में हिस्सा लिया। पीटीआई रोहित पोसवाल व मनोज कुमार ने खेलों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...