प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार से शुरू हुए पट्टी के दशहरा मेला में दूसरे दिन लोगों की भारी भीड़ रही। इस दौरान यहां पर बड़ी संख्या मे परिजनों के साथ आए बच्चों ने झूले के साथ अन्य मनोरंजन के साधनों का लुत्फ उठाया। रविवार से शुरू हुए दशहरा मेले में देरशाम रावण के पुतले का दहन हुआ था। सोमवार को मेले के दूसरे दिन मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग आए। इसमें महिलाओं ने यहां से घरेलू सामानों की खरीदारी की। जबकि बच्चों ने मनोरंजन के आए साधनों का लुत्फ उठाया। छोटे बच्चे झूला झूलते नजर आए। इस दौरान लोग विभिन्न सामानों की खरीदारी करते नजर आए। मेला क्षेत्र के कंट्रोल रूम पर अध्यक्ष जुग्गीलाल लाल जायसवाल, रामचरित्र वर्मा, रमेश बरनवाल, बृजेश सिंह, चन्द्रकेश सिंह, रमेश सोनी सहित अन्य समिति के लोग पूरे दिन मौजूद रहे। पु...