लखनऊ, अप्रैल 9 -- भिखारियों से अब प्रशासन सख्ती से निपटेगा। अभी तक प्रशासन ने उन्हें समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन कोई सुधार न होने की वजह से अब उनसे सख्ती से निपटने का फैसला लिया गया है। बुधवार को कमिश्नर डा.रोशन जैकब ने बैठक में खुद इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश किया। मंडलायुक्त ने अधिकारियों बच्चे, बच्चियों को लेकर भीख मांगने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने को कहा है। निराश्रित महिला भिखारियों को चिन्हित करते हुए उन्हें अपना घर (एनजीओ) केन्द्र में शिफ्ट कराने का निर्देश दिया है। कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कहा कि भिक्षावृत्ति परिवारों को सरकारी योजनाओं जैसे घर, पेंशन आदि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उपरांत अगर वह पुनः भिक्षावृत्ति करते हुए मिलते है तो उनसे सरकार की ओर से दी गयी योजनाओं को वापस लिया जा...