मिर्जापुर, अगस्त 13 -- मड़िहान,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के परसौना गांव में मंगलवार की शाम गांव के बच्चों के साथ तालाब में नहाते वक्त गहरे पानी में चले जाने से 12 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई । सूचना पर रात में पहुंची पुलिस तालाब से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परसौना गाव निवासी दिलीप का 12 वर्षिय पुत्र अनमोल मंगलवार की शाम गांव के बच्चों के साथ बस्ती से चंद कदम दूर स्थित तालाब की तरफ खेलने गया था। इसी बीच सभी बच्चे तालाब में नहाने लगे। साथियों को तालाब में नहाता देख अनमोल भी स्नान करने लगा। बच्चों के साथ नहाते वक्त गहरे पानी में चला गया। साथ गए बच्चे नहा कर घर वापस आ गए,लेकिन अनमोल वापस घर नहीं आने पर परिजन देर रात तक उसकी खोजबीन करने लगे। संदेह वश तालाब की तरफ गए। तो किशोर का शव उतराया मिला। किशोर का शव उतराने...