कौशाम्बी, मई 26 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के मीरनपर गांव में रविवार दोपहर बच्चों से अपने घर पहुंची महिला को उसकी सौतन और पति ने मारपीटकर भगा दिया। मामले में पीड़िता ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। चित्रकूट जनपद के राजापुर की सविता देवी ने बताया कि उसका विवाह 18 साल पहले चरवा थाने के मीरनपर गांव निवासी सिंटू के साथ हुआ था। शादी के दो वर्ष बाद ही पति का व्यवहार उसके प्रति खराब हो गया। आये दिन होने वाली मारपीट से आजिज आकर वह अपने दो छोटे बच्चों को लेकर मायके चली गई। इसी दौरान उसके पति ने दूसरी शादी कर ली। रविवार को वह दोनों बच्चों के साथ मीरनपर गांव पहुंची। उनको देखते ही सौतन नाराज होकर गाली-गलौज करने लगी। इसी दौरान सिंटू भी वहां पहुंच गया। आरोप है कि पति ने सौतन के साथ मिलकर उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट करने पर आम...